Bollywood Films to be Insured against COVID-19: तापसी पन्नू की फिल्म 'लूप लपेटा' का होगा कोरोना वायरस इन्शुरन्स, निर्माताओं ने लिया फैसला

तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म 'लूप लपेटा' बॉलीवुड में कोविड -19 बीमा के लिए कवर की जाने वाली पहली फिल्मों में से एक हो सकती है. फिल्म के निर्माता अतुल कसबेकर और तनुज गर्ग अपने इस प्रोजेक्ट के लिए कोविड-19 बीमा लेने एक कानूनी विशेषज्ञ से बातचीत कर रहे हैं.

बॉलीवुड IANS|
Bollywood Films to be Insured against COVID-19: तापसी पन्नू की फिल्म 'लूप लपेटा' का होगा कोरोना वायरस इन्शुरन्स, निर्माताओं ने लिया फैसला
तापसी पन्नू (Photo Credits: IANS)
2F%2Fhindi.latestly.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fbollywood-films-to-be-insured-against-covid-19-taapsee-pannu-film-loopa-lapeta-filmmakers-planning-to-get-covid-19-insurance-for-films-590761.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">
बॉलीवुड IANS|
Bollywood Films to be Insured against COVID-19: तापसी पन्नू की फिल्म 'लूप लपेटा' का होगा कोरोना वायरस इन्शुरन्स, निर्माताओं ने लिया फैसला
तापसी पन्नू (Photo Credits: IANS)

Bollywood Films to be Insured against COVID-19: तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की आने वाली फिल्म 'लूप लपेटा' (Loop Lapeta) बॉलीवुड में कोविड -19 बीमा के लिए कवर की जाने वाली पहली फिल्मों में से एक हो सकती है. फिल्म के निर्माता अतुल कसबेकर (Atul Kasbekar) और तनुज गर्ग अपने इस प्रोजेक्ट के लिए कोविड-19 बीमा लेने एक कानूनी विशेषज्ञ से बातचीत कर रहे हैं. लिहाजा उम्मीद है कि 'लूप लपेटा' कोविड-19 बीमा द्वारा कवर की जाने वाली पहली फिल्म हो सकती है. यह फिल्म टॉम टाइवर की 1998 में बनी जर्मन हिट 'रन लोला रन' का भारतीय रूपांतरण है.

कसबेकर ने कहा, "हम अभी एक कानूनी विशेषज्ञ आनंद देसाई के साथ बातचीत कर रहे हैं. फिल्म का बीमा अब तक किसी अभिनेता की बीमारी, प्राकृतिक आपदा जैसी अप्रत्याशित घटनाओं के लिए किया जाता है लेकिन कोविड-19 नई चीज है. लिहाजा अभी हम इसके विवरण पर काम कर रहे हैं."

उन्होंने आगे कहा, "उदाहरण के लिए यदि क्रू के एक सदस्य का परीक्षण पॉजिटिव आता है तो पूरे क्रू को क्वारंटीन करने की जरूरत पड़ सकती है. ऐसे में निर्माता का वह नुकसान कवर हो जाएगा जो उस दौरान होगा." यह भी पढ़े: तापसी पन्नू के बाद अब हुमा कुरैशी का बिजली बिल आया इतने हजार का, एक्ट्रेस ने ट्वीट कर अडानी पावर से पूछा सवाल

'लूप लपेटा' की शूटिंग अप्रैल और मई में मुंबई और गोवा में होनी थी. फिल्म की 70 प्रतिशत शूटिंग बाहर होनी है लेकिन उस दौरान लॉकडाउन होने के कारण अब फिर से इसकी तारीखें तय होंगी. कसबेकर ने स्वीकार किया कि फिल्म का शूट शेड्यूल फिलहाल अस्थायी है. उन्होंने कहा,"चूंकि ज्यादातर शूटिंग बाहर होनी है इसलिए हम इसे बारिश में करने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं. सब ठीक रहा तो दीवाली के बाद हम इस पर काम करेंगे."

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change