भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी ने 16 अगस्त, गुरुवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में शाम 5 बजकर 5 मिनट पर अपनी अंतिम सांसें ली. उनके निधन की खबर से देशभर में गम का माहौल है. यहां हर तरह के क्षेत्र से जुड़े लोग उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना कर रहे हैं.
आपको बताना चाहेंगे कि राजनेता होने के साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी एक कवि के रूप में भी काफी प्रसिद्ध थे. कला से जुड़े क्षेत्र की तरफ भी उनका काफी रुझान था और इसलिए बॉलीवुड और उसके कलाकारों से उनकी काफी अच्छी दोस्ती थी.
चाहें वो श्रीदेवी हों या फिर ऐश्वर्या राय बच्चन, वाजपेयी जी का सभी के साथ एक गहरा नाता था.
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में गिने जानेवाले देव आनंद, अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर, हेमा मालिनी, विनोद खन्ना, संजीव कुमार, राखी. इन सभी के साथ उनके अच्छे संबंध थे.
साल 2002 में बॉलीवुड के लोकप्रिय फिल्मकार यश चोपड़ा ने अटल बिहारी वाजपेयी का म्यूजिक वीडियो भी डायरेक्ट किया था.
आज ने अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. उनका अंतिम संक्सर शाम 4 बजे किया गया जाएगा.