देश की खबरें | युकी के खेलने का तरीका नहीं बदलेगा लेकिन करियर को लंबा करने के लिए युगल मुकाबलों पर ज्यादा ध्यान

नयी दिल्ली, 29 जनवरी युकी भांबरी चोट से वापसी के बाद अपने घुटनों को बचाने के लिए अपनी आक्रामक खेल शैली को बदलने की जगह युगल मुकाबलों को अधिक तवज्जो देंगे जिससे उनका टेनिस करियर लंबा खिच सके।

युकी 2018 में जब अपने करियर के शीर्ष पर पर थे तब उन्होंने अगले सत्र में शीर्ष -50 में जगह बनाने का लक्ष्य रखा था लेकिन दोनों घुटनों की चोटों के कारण वह लगभग साढ़े तीन साल तक खेल से दूर रहे।

उन्होंने इसके बाद कई चिकित्सकों से परामर्श करने के बाद अमेरिका में अपना इलाज कराकर मार्च 2021 में वापसी की। छह महीने के बाद हालांकि घुटने की चोट ने फिर से परेशान करना शुरू कर दिया और उन्हें खेल से विश्राम लेना पड़ा।

उन्होंने हार नहीं मानी और आस्ट्रेलियाई ओपन 2022 के क्वालीफायर मुकाबले में वापसी के दौरान अपने खेल में सहज दिखे।

टाटा ओपन महाराष्ट्र के लिए तैयारी कर रहे युकी ने पीटीआई से कहा, ‘‘ मैं बिल्कुल पहले की तरह खेल रहा हूं। मैं हमेशा आक्रामक खेलता हूं। मैं इसी तरह से खेलता हूं और अपने मौके का लाभ उठाता हूं ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ सर्विस और वॉली के अलावा इस उम्र में अंक हासिल करना मुश्किल होता है।’’

युकी को जब यह बताया गया कि वह मेलबर्न में अक्सर नेट का उपयोग कर रहे थे तो उन्होंने बताया कि यह ‘वहां की सतह के कारण हो रहा था’ । इसमें ऐसा कुछ नहीं था कि अपने घुटनों को बचाने की कोशिश कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ आस्ट्रेलिया में कोर्ट की गति तेज थी, इसलिए यह स्वाभाविक रूप से चलन में आया। सर्विस तेज थी, इसलिए आप प्रतिद्वंद्वी पर अधिक दबाव डाल सकते थे। घुटने की रक्षा के लिए यह जानबूझकर नहीं किया गया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हो सकता है, कुछ युगल मैच खेलने के बाद, मुझे लय मिल जाये लेकिन मेरी खेल शैली में कोई बदलाव नहीं हुआ है।’’

युकी ने युगल खेलने में दिलचस्पी दिखाते हुए कहा, ‘‘ मेरे पास दोनों विकल्प (एकल और युगल) है। हमें जो सफलता मिली थी, उसे देखकर आप कभी किसी को कम नहीं आंक सकते। वह विकल्प हमेशा रहने वाला है। फिलहाल मैं जितना हो सके उतना खेलने की कोशिश करूंगा। मैं अपनी युगल रैंकिंग को भी ऊपर लाना चाहता हूं और अधिक सक्रिय रूप से युगल स्पर्धा में भाग लेना चाहता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह शारीरिक तौर पर ज्यादा थकाने वाला नहीं होता है।’’

युकी ने आश्वासन दिया कि उनका घुटना अभी एकदम सही लग रहा है, और वह बिना दर्द के खेल रहे है।  वह जैसे-जैसे अधिक खेलेंगे वैसे वैसे उनके खेल में तेजी आयगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे टूर्नामेंट में आकर अच्छा लग रहा था। मुझे लगता है कि मैं जितना अधिक खेलता हूं, उतना ही फिट रहूंगा। मेरे लिए यहां खेल जारी रखना महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ जब आप एक ब्रेक के बाद आते हैं तो आप कितना भी अभ्यास कर ले, कभी उस तरह की भावना नहीं होती है जैसा कि खेल के दौरान होता है। मुझे पता है कि मैं बेहतर हो सकता हूं।’’

युकी की रैंकिंग अब 1000 वें स्थान के आस-पास है और वह इससे शीर्ष स्तर पर नहीं खेल सकेंगे। ऐसे में वह निश्चित रूप से 129 की अपनी संरक्षित रैंकिंग का उपयोग करके कुछ बड़े टूर्नामेंट में भाग लेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं हमेशा अपने लक्ष्यों को संशोधित करने की कोशिश करता हूं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि मैं टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन कर रहा हूं, मेरी रैंकिंग क्या है। मैं अब 1000 के आस-पास हू, मेरा अगला लक्ष्य अंक अर्जित करना, 400-500 तक पहुंचना और चैलेंजर्स में शामिल होना है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)