देश की खबरें | युवा देश को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कर्तव्य पथ पर अग्रसर हों: प्रधान

गुवाहाटी, 20 मई केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को युवाओं से प्रभावी तरीके से जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेने एवं देश को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने का आह्वन किया।

उन्होंने आगे बढ़ने के लिए अनुसंधान कार्य की महत्ता पर यह कहते हुए बल दिया कि यह ‘ गहन अध्ययन ही है जिससे सभी समस्याओं का हल ढूंढा जा सकता है। ’’

प्रधान ने कामरूप जिले के अमीनगांव में स्थित आईआईटी गुवाहाटी में पूर्वोत्तर अनुसंधान संगोष्ठी 2022 का उद्घाटन करने के बाद ट्वीट किया, ‘‘ मैं अपने युवा मित्रों एवं विद्यार्थियों से देश को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए ‘ कर्तव्य एवं जिम्मेदारियों के पथ पर’ चलने की अपील करता हूं। ’’

उन्होंने लिखा, ‘‘ अनुसंधान का उद्देश्य देश की चिरकालिक समस्याओं का हल ढूंढना तथा सबसे कमजोर लोगों के कल्याण के वास्ते सभी लोगों को एकजुट होकर चीजों का उत्पादन करना है। ’’

इस कार्यक्रम के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए आईआईटी गुवाहाटी के निदेशक प्रोफेसर टी जी सीताराम ने कहा कि शिक्षा मंत्री की सलाह पर आयोजित की गयी इस संगोष्ठी से अनुसंधान एवं विकास, नवोन्मेष एवं स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा मिलने के साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा।

प्रधान ने कहा कि (इस कार्यक्रम में) सहभागिता का पैमाना अनुसंधान एवं नवोन्मेष को बढ़ावा देने में पूर्वोत्तर की प्रतिबद्धता दर्शाता है। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे विश्वास है कि एनईआरसी 2022 भारत एवं दुनिया की अनुसंधान एवं विकास प्राथमिकताओं को पूरा करने में वैश्विक मापदंड होगा।’’

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 की सिफारिश के मुताबिक केंद्र सरकार जमीनी स्तर पर अनुसंधान पारिस्थितिकी को मजबूत करने, नवोन्मेष को बढ़ावा देने तथा भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 50,000 करोड़ रूपये की प्रस्तावित लागत से राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन की स्थापना की प्रक्रिया में लगी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)