देश की खबरें | पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण में 84.61 प्रतिशत मतदान हुआ

कोलकाता, सात अप्रैल पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण में छह अप्रैल को 31 विधानसभा सीटों पर 84.61 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 85.51 प्रतिशत मतदान दक्षिण 24 परगना जिले में दर्ज किया गया जबकि हुगली में 83.75 प्रतिशत और हावड़ा में 83.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हुगली जिले के गोघाट निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक 88.67 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले।

तीन जिलों के 31 विधानसभा क्षेत्रों में 10,871 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। इनमें 16 सीटें दक्षिण 24 परगना (भाग-दो), सात सीटें हावड़ा (भाग-1) और आठ सीटें हुगली (भाग-एक) की थी।

राज्य में पहले और दूसरे चरण में क्रमश: 84.13 और 86.11 फीसदी मतदान हुआ था।

राज्य में विधानसभा की 294 सीटों में से 91 पर चुनाव संपन्न हो गया है और पांच और चरण शेष हैं।

चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक परिणाम दो मई को घोषित होंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)