मथुरा, 14 दिसंबर उत्तर प्रदेश के मथुरा में शुक्रवार को तीन दर्जन से अधिक गायों के कंकाल एवं अवशेष मिलने के बाद नाराज लोगों द्वारा मथुरा-वृन्दावन मार्ग जाम किये जाने के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि वृन्दावन मार्ग पर स्थित प्रेम महाविद्यालय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे जंगल से यह कंकाल बरामद किये गये थे।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किये गये लोगों को जिलाधिकारी के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि इन छह लोगों के अलावा 31 अन्य लोगों के खिलाफ सड़क जाम करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, इस मामले में करीब 60 से 70 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।
जैतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार ने बताया कि इस मामले में कुल 37 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि करीब 60 से 70 अज्ञात लोगों को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है और घटनास्थल से ली गयी तस्वीरों व वीडियो के जरिए इन सभी की पहचान की जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान पवन कुमार, हिमांशु उर्फ हेमानंद, धर्मेंद्र, पुनीत और कपिल के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है।
कुमार ने बताया कि सभी को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)