देश की खबरें | उत्तर प्रदेश: भाजपा ने ‘लव जिहाद’ के आरोपी नेता को अल्पसंख्यक मोर्चा से निष्कासित किया

अमरोहा, 13 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अल्पसंख्यक मोर्चा की अमरोहा इकाई के सदस्य ताबिश असगर को कथित रूप से ‘लव जिहाद’ में शामिल होने के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।

भाजपा की अमरोहा जिला इकाई के अध्यक्ष उदय गिरि गोस्वामी ने एक पत्र में असगर के निष्कासन की घोषणा की।

पत्र में कहा गया कि ऐसे व्यक्तियों का पार्टी से कोई संबंध नहीं है और कथित गतिविधियों के कारण असगर को पार्टी से निष्कासित किया गया है।

पत्र के अनुसार, ताबिश असगर पर अपनी पहचान और धर्म छिपाकर शाहजहांपुर की एक युवती को प्रेमजाल में फंसाने का आरोप है।

पत्र में कहा गया कि असगर ने युवती से कथित तौर पर शादी की, उसे गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया और बाद में उसे अपनी असली पहचान बताई।

गोस्वामी ने पत्र में कहा कि पीड़िता ने नोएडा के सेक्टर 113 थाने में असगर के खिलाफ ‘लव जिहाद’ और अन्य आरोपों में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

पार्टी पदाधिकारी के अनुसार, मुकदमे के बाद पुलिस ने असगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जिसके बाद शुक्रवार को उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।

गोस्वामी ने कहा कि ताबिश के अलावा उन पांच लोगों को भी दल से बाहर कर दिया गया, जिनपर धोखाधड़ी से पार्टी में शामिल होने का आरोप था।

पार्टी से निष्कासित किये गये लोगों में अली रजा बबलू, वसीम परवेज, गुलाम असकरी भुट्टू, निसार हैदर और काशिफ रौनी शामिल हैं।

गोस्वामी ने कहा, “आपराधिक प्रवृत्ति वाले इन लोगों का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। वे धोखे से सदस्य बने थे इसलिए उन्हें अब बाहर कर दिया गया है।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)