ताजा खबरें | टीकाकरण सेवाओं के डिजिटलीकरण के लिए यू-विन पूरे देश में शुरू : सरकार

नयी दिल्ली, 29 नवंबर सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा को बताया कि सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (यूआईपी) के तहत प्रदान की जाने वाली सभी टीकाकरण सेवाओं के डिजिटलीकरण के मंच ‘यू-विन’ की पूरे देश में शुरुआत हो गयी है।

स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सदन में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि यू-विन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों (जन्म से 16 वर्ष तक) को निर्धारित 12 बीमारियों के लिए जीवन रक्षक टीके लगाये जाएं।

उन्होंने कहा कि यूआईपी का वार्षिक लक्ष्य लगभग 2.9 करोड़ गर्भवती महिलाओं और 2.6 करोड़ शिशुओं (0-1 वर्ष) को टीका लगाना है।

पटेल ने कहा, ‘‘यू-विन की शुरुआत पूरे देश में हो गयी है।’’

उन्होंने कहा कि यू-विन की एक पायलट परियोजना 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 63 जिलों में संचालित की गयी थी, जिसके बाद इसे पूरे देश में लागू किया गया।

मंत्री ने बताया कि 25 नवंबर तक 7.43 करोड़ लाभार्थियों को पंजीकृत किया गया, 1.26 करोड़ टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए और यू-विन में दर्ज आंकड़ों के अनुसार 27.77 करोड़ टीके लगाये गये हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)