देश की खबरें | लद्दाख में इस महीने के अंत तक स्थापित होंगे तीन ऑक्सीजन संयंत्र

लेह, नौ मई लद्दाख में कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए के इस महीने के अंत तक तीन ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किए जाएंगे।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उप राज्यपाल आर के माथुर की अध्यक्षता में कोविड-19 से निपटने की स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए शनिवार को हुई बैठक में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस दौरान स्वास्थ्य अवसंरचना, आवश्यक उपकरणों और दवाइयों की खरीद सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।

आधिकारिक प्रवक्ता ने रविवार को बताया, ‘‘ द्रास, पाडुम और दिसकित में तीन ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए ‘स्थान तैयारी प्रमाणपत्र’ की मंजूरी केंद्र सरकार की ओर से दे दी गई है और निर्माण कार्य आदि उन स्थानों पर चल रहा है।’’

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के प्रधान सचिव पवन कोतवाल ने बताया कि इन संयंत्रों की आपूर्ति जल्द ही आपूर्तिकर्ता कर देगा और मई 2021 के अंत तक ये चालू हो जाएंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय जलविद्युत ऊर्जा निगम ने भी कारगिल को दो गुना 500 एलपीएम ऑक्सीजन संयंत्र देने पर सहमति जताई है जबकि इसी क्षमता के लेह में चल रहे संयंत्र की क्षमता 2000 एलपीएम की जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)