देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को पनाह देने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे: एडीजीपी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आनंद जैन ने चेतावनी दी है कि राष्ट्र विरोधी इरादे रखने वाले या आतंकवादियों का समर्थन करने वाले लोगों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
जम्मू, 29 नवंबर जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आनंद जैन ने चेतावनी दी है कि राष्ट्र विरोधी इरादे रखने वाले या आतंकवादियों का समर्थन करने वाले लोगों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
जैन ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता लगने पर उसकी सूचना देकर कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग करें।
जैन ने कहा, ‘‘राष्ट्र विरोधी इरादे रखने वालों या आतंकवादियों को किसी भी प्रकार की सहायता प्रदान करने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।’’
उन्होंने कहा कि नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता लगने पर उसकी सूचना देकर कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग करना चाहिए।
जैन ने आतंकवादियों के पारिस्थितिकी तंत्र और नेटवर्क पर नकेल कस कर क्षेत्र की शांति को बरकरार रखने के जम्मू-कश्मीर पुलिस के संकल्प को व्यक्त किया और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल लोगों की संपत्तियों को कुर्क करने के महत्व पर जोर दिया।
उन्होंने बताया कि 29 फरार आतंकवादियों की संपत्तियों की पहचान की गई है।
एडीजीपी ने कहा, ‘‘उनकी संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया जारी है और यह जल्द ही पूरी हो जाएगी जिससे आतंकवादियों पर शिकंजा और कस जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि यह कड़ी कार्रवाई क्षेत्र की शांति की रक्षा करने और राष्ट्र की संप्रभुता एवं अखंडता को बनाए रखने के जम्मू-कश्मीर पुलिस के अटूट संकल्प को दर्शाती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)