देश की खबरें | दिल्ली को पानीपत, एसएनबी-अलवर से जोड़ने वाले आरआरटीएस नेटवर्क का काम 2025 में शुरू होगा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली-पानीपत तथा दिल्ली को शाहजहांपुर-नीमराना-बहरोड़ और अलवर से जोड़ने वाली आरआरटीएस नेटवर्क की शुरुआत अगले साल होने की संभावना है।

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली-पानीपत तथा दिल्ली को शाहजहांपुर-नीमराना-बहरोड़ और अलवर से जोड़ने वाली आरआरटीएस नेटवर्क की शुरुआत अगले साल होने की संभावना है।

नमो भारत परिचालन का एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने इस मार्ग पर यात्रा की तथा दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्रमुख स्टेशनों का दौरा भी किया। नमो भारत परिचालन के तहत पिछले एक साल में 40 लाख से अधिक यात्रियों ने सफर किया।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक मनोहर लाल ने अपनी यात्रा की शुरुआत आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन से की। मंत्री को स्टेशन के अद्वितीय डिजाइन और समग्र आरआरटीएस नेटवर्क के भीतर इसके महत्व पर विस्तृत जानकारी मिली।

उन्हें रणनीतिक रूप से डिजाइन किए गए आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन के बारे में बताया गया। स्टेशन परिवहन के कई तरीकों के साथ पहुंच में आसानी और निर्बाध एकीकरण सुनिश्चित करने के लिए जमीन से सिर्फ एक स्तर नीचे बनाया गया है, जो इसे एक महत्वपूर्ण यात्री केंद्र के रूप में स्थापित करता है।

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में दो मेट्रो लाइनों, एक रेलवे स्टेशन और एक बस टर्मिनल (आईएसबीटी) और आनंद विहार में एक अन्य अंतर-राज्य बस टर्मिनल की निकटता के साथ, दिल्ली इस क्षेत्र के सबसे व्यस्त पारगमन केंद्रों में से एक बनने के लिए तैयार है।

इस अवसर पर मनोहर लाल ने कहा, ‘‘ आरआरटीएस के जरिए यात्री करीब 50 से 100 किलोमीटर तक यात्रा की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। सराय काले खां से मेरठ के बीच आरआरटीएस की पहली परियोजना पर काम चल रहा है और इसका कुछ हिस्सा पूरा हो चुका है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज मैंने आनंद विहार स्टेशन का निरीक्षण किया है और एक बेहतरीन मॉडल तैयार किया गया है। अगले साल तक इसे सराय काले खां से जोड़ दिया जाएगा और लोगों को पूरी सुविधाएं दी जाएंगी।’’

उन्होंने कहा कि आनंद विहार स्टेशन पर आरआरटीएस का परिचालन परीक्षण चरण में है और दिसंबर तक इसके चालू होने की संभावना है।

पानीपत और राजस्थान सीमा पर दो परियोजनाओं के बारे में पूछे जाने पर मनोहर लाल ने कहा, ‘‘हमें अभी कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी हैं, जो एक महीने में पूरी हो जाएंगी। उसके बाद इसकी निविदा प्रक्रिया होगी और अगले साल इसे चालू कर दिया जाएगा। ’’

वर्तमान में, नमो भारत सेवाएं साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदी नगर दक्षिण, मोदी नगर उत्तर और मेरठ दक्षिण सहित नौ स्टेशनों को कवर करते हुए 42 किलोमीटर की दूरी पर संचालित होती हैं।

साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर खंड को जोड़ने के साथ कॉरिडोर जल्द ही 54 किलोमीटर तक फैल जाएगा, जिसमें आनंद विहार और न्यू अशोक नगर जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\