देश की खबरें | महाराष्ट्र में समान अवसर की स्थिति को बिगाड़ा गया, षड्यंत्र हुआ: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 23 नवंबर कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को अप्रत्याशित करार देते हुए शनिवार को दावा किया कि विपक्ष को हराने के लिए षडयंत्र हुआ है और राज्य में (विपक्ष को) "निशाना बनाकर" समान अवसर की स्थिति को बिगाड़ा गया है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि झारखंड की जनता ने ध्रुवीकरण की राजनीति को ठुकराया है और देश के लिए सकारात्मक संदेश दिया है।

रमेश ने कहा, "आज का दिन कांग्रेस के लिए कहीं खुशी का कहीं ग़म का दिन है। झारखंड की जनता को बधाई देता हूं कि उन्होंने देश को रास्ता दिखाया है। ध्रुवीकरण की राजनीति को ठुकराया है। सारा चुनाव एक मुद्दे और एक शब्द 'घुसपैठिए' पर लड़ा गया, लेकिन जनता ने निर्णायक जवाब दिया।"

उन्होंने कहा कि झारखंड से देश के लिए एक सकारात्मक संदेश है कि ध्रुवीकरण की राजनीति को हराया जा सकता है।

रमेश ने आरोप लगाया कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि निशाना बनाकर समान अवसर की स्थिति को बिगाड़ा गया है।

उन्होंने कहा, "हमें हराने के लिए कोई न कोई षडयंत्र हुआ।"

उनके अनुसार, ये नतीजे अप्रत्याशित, आश्चर्यजनक, अकथनीय है।

रमेश ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जो मुद्दे उठाए थे, वो आज भी महत्वपूर्ण हैं और आगे भी रहेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)