देश की खबरें | चुनावी प्रक्रिया की शुचिता से समझौता किया जा रहा है,: कांग्रेस कार्य समिति

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने शुक्रवार को कहा कि देश में चुनावी प्रक्रिया की शुचिता से समझौता किया जा रहा है और पार्टी इस संबंध में लोगों की चिंताओं को राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में उठाएगी।

नयी दिल्ली, 29 नवंबर कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने शुक्रवार को कहा कि देश में चुनावी प्रक्रिया की शुचिता से समझौता किया जा रहा है और पार्टी इस संबंध में लोगों की चिंताओं को राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में उठाएगी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में हालिया विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन, संभल हिंसा की पृष्ठभूमि में पूजा स्थल कानून, मणिपुर हिंसा और कई अन्य विषयों पर चर्चा की।

कार्य समिति ने संभल हिंसा की पृष्ठभूमि में आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा पूजा स्थल कानून का उल्लंघन किया जा रहा है।

कार्य समिति की ओर से पारित प्रस्ताव में आरोप लगाया गया है कि पूरी चुनावी प्रक्रिया की शुचिता से समझौता किया जा रहा है, जिसको लेकर लोगों में बहुत चिंता है।

इसमें कहा गया है कि कांग्रेस लोगों की चिंताओं को राष्ट्रीय आन्दोलन के रूप में उठाएगी।

प्रस्ताव में कहा गया है कि मणिपुर में हिंसा जारी है, लेकिन प्रधानमंत्री ने अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया है।

कार्य समिति ने चुनावी प्रदर्शन और संगठन के मामले को लेकर समिति का गठन करने का फैसला किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\