देश की खबरें | विध्वंसकारी प्रौद्योगिकियों के कारण भविष्य चुनौतियों से भरा हुआ : नेपाल के सेनाध्यक्ष

देहरादून, 14 दिसंबर नेपाल के सेनाध्यक्ष जनरल अशोक राज सिगडेल ने शनिवार को कहा कि विध्वंसकारी नयी प्रौद्योगिकियों के विकास होने के कारण सैन्य कमांडरों के लिए भविष्य का माहौल चुनौतियों से भरा होगा।

उन्होंने देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के शरदकालीन पाठ्यक्रम की पासिंग आउट परेड का निरीक्षण करने के बाद अपने संबोधन में यह विचार व्यक्त किया।

जनरल सिगडेल आईएमए से उत्तीर्ण होने वाले ‘कैडेट’ से चुनौतियों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वे आत्मविश्वास के साथ अपनी रोमांचक नयी यात्रा शुरू कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें इस क्षेत्र में उपलब्ध सर्वोत्तम प्रशिक्षण प्राप्त हुआ है।

आईएमए से शनिवार को कुल 491 कैडेट उत्तीर्ण हुए, जिनमें 456 भारत के और 35 मित्र देशों के हैं।

जनरल सिगडेल ने कहा, ‘‘वीरता आपको कठिन समय से निकालेगी और बुद्धि आपको आगे बढ़ने का सर्वोत्तम मार्ग प्रशस्त करने में मदद करेगी।’’

ऐतिहासिक चेटवोड बिल्डिंग की पृष्ठभूमि में स्थित आईएमए के ड्रिल स्क्वायर पर पासिंग आउट कैडेट द्वारा रंगारंग परेड और ड्रिल की गई।

समारोह के अंत में, तीन हेलीकॉप्टरों ने ड्रिल स्क्वायर के ऊपर से उड़ान भरते हुए पुष्प वर्षा की।

निरीक्षण अधिकारी द्वारा अकादमी के ‘कैडेट एडजुटेंट’ जतिन कुमार को प्रतिष्ठित ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान किया गया, तथा अकादमी के अंडर ऑफिसर प्रथम सिंह को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)