देश की खबरें | इंदौर में 18-44 आयु वर्ग में बीमा कम्पनी के विधिक अधिकारी को लगा पहला टीका

इंदौर, पांच मई मध्य प्रदेश में 18 से 44 वर्ष की उम्र वाले लोगों को कोविड-19 का टीका लगाने के अभियान की बुधवार से औपचारिक शुरुआत हो गई। इस दौरान राज्य में महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले में एक बीमा कम्पनी के 33 वर्षीय विधिक अधिकारी को पहला टीका लगाया गया।

नगर निगम मुख्यालय में टीका लगवाने के बाद खुश नजर आ रहे अंकित श्रीवास्तव (33) ने संवाददाताओं को बताया, "मैं एक बीमा कम्पनी में विधिक अधिकारी हूं। मैं मीडिया के समाचारों में पिछले कई दिनों से खोज रहा था कि मेरे आयु वर्ग का टीकाकरण कब से शुरू होने जा रहा है। आखिरकार मैंने टीके की पहली खुराक ले ली है।"

उन्होंने कहा, "कोरोना वायरस से बचने के लिए टीका ही एकमात्र कारगर हथियार है जिसकी मदद से हम इस महामारी को हरा सकते हैं। सभी लोगों को यह टीका लगवाना चाहिए।"

अधिकारियों ने बताया कि इंदौर में कोविड-19 से बचाव के लिए 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के टीकाकरण के अभियान की औपचारिक शुरुआत के दौरान बुधवार को केवल 100 लोगों को टीका लगाया जाना है। ये वे लोग हैं जिन्होंने टीकाकरण के लिए पहले ही ऑनलाइन पंजीयन करा रखा है।

गौरतलब है कि इंदौर में महामारी की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए जनता कर्फ्यू (आंशिक लॉकडाउन) लागू है। कर्फ्यू के दौरान लोगों को बेहद जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की इजाजत है, जबकि अस्पताल संक्रमितों से भरे हैं।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में 24 मार्च 2020 से लेकर अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,19,902 मरीज मिले हैं। इनमें से 1,176 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

हर्ष

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)