नयी दिल्ली, एक दिसंबर बांग्लादेश के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ तास्किन अहमद पीठ का दर्द उभरने के कारण मीरपुर में भारत के खिलाफ चार दिसंबर को होने वाले पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
चयन समिति के अध्यक्ष मिनहाजुल अबेदीन ने यह जानकारी दी।
मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल ने गुरुवार को क्रिकबज से कहा, ‘‘तास्किन पहले मैच से बाहर हो गया है क्योंकि उसकी पीठ का दर्द फिर उभर आया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम उसकी प्रगति पर नजर रख रहे हैं जिसके बाद आगे उसके प्रतिनिधित्व पर फैसला किया जाएगा।’’
अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को 30 नवंबर को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में अभ्यास मैच के दौरान ग्रोइन में चोट लगी है।
मिनहाजुल ने कहा, ‘‘हमें तमीम के स्कैन की रिपोर्ट का इंतजार है। उसकी ग्रोइन में चोट है और डॉक्टर ने उसे स्कैन कराने को कहा है जिसके बाद उसकी उपलब्धता को लेकर फैसला किया जाएगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)