देश की खबरें | तमिलनाडु: गोबिचेट्टीपालयम में भूमि स्वामी ने एक मजदूर की गोली मारकर हत्या की

इरोड, 30 नवंबर तमिलनाडु के इरोड जिले के गोबिचेट्टीपालयम में एक भूमि स्वामी ने शुक्रवार आधी रात को 50 वर्षीय एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में स्नातक विजय (26) अपने भाई मूर्ति के साथ पेशे से मजदू पिता कन्नन (50) का इलाज कराने के लिए दो पहिया वाहन पर सवार होकर अस्पताल जा रहे थे; तभी गोबिचेट्टीपालयम से लगभग एक किलोमीटर दूर नगरपालयम के पास उनके वाहन में ईंधन खत्म हो गया।

पुलिस के मुताबिक विजय,पिता और भाई को वहीं छोड़कर ईंधन भरवाने के लिए चला गया।

पुलिस ने बताया कि वापस लौटने पर विजय को भाई और पिता वहां नहीं मिले जिसके बाद उसने मूर्ति को फोन किया। मूर्ति उसके पास पहुंचा।

पुलिस ने विजय के हवाले से बताया कि देर रात करीब सवा 12 बजे दोनों भाईयों ने पिता की तलाश शुरू की और पाया कि कन्नन जानकीरमण की जमीन पर खड़ा है और वहां भूस्वामी का बेटा मोहनलाल भी मौजूद है। उसने बताया कि ही दोनों भाई वहां पहुंचे तो मोहनलाल ने बंदूक से कन्नन को दो बार गोली मार दी।

पुलिस ने बताया कि कन्नन की छाती और पेट में गोली लगने से उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलने के बाद गोबिचेट्टीपालयम पुलिस वहां पहुंची और उन्होंने कन्नन का शव बरामद किया, जिसके हाथ में एक अरुवल (हंसिया) थी। पुलिस ने मौके से मोहनलाल को भी हिरासत में ले लिया और उसके पास से हथियार भी बरामद कर लिया।

गोबिचेट्टीपालयम थाने में पुलिस मोहनलाल से पूछताछ कर कन्नन की हत्या किए जाने के कारण का पता लगा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)