जरुरी जानकारी | सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने कारोबार विस्तार के लिए शेयर, वॉरंट जारी कर 343 करोड़ रुपये जुटाए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. रियल एस्टेट कंपनी सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने जमीन खरीदने तथा अपनी कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए शेयर तथा वॉरंट जारी कर 343 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर रियल एस्टेट कंपनी सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने जमीन खरीदने तथा अपनी कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए शेयर तथा वॉरंट जारी कर 343 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी ने शेयरों के तरजीही आवंटन के जरिये करीब 243 करोड़ रुपये तथा परिवर्तनीय शेयर वॉरंट जारी कर करीब 100 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि हासिल की है।

सूरज एस्टेट ने बयान में कहा, इस धनराशि का इस्तेमाल भूमि अधिग्रहण, कार्यशील पूंजी, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और निर्गम-संबंधी खर्चों के लिए किया जाएगा।

सूरज एस्टेट डेवलपर्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक राजन मीनाथाकोनिल थॉमस ने कहा, ‘‘ जुटाई गई यह धनराशि हमें अपने परिचालन का विस्तार करने और अपने उत्पादों की पेशकश में विविधता लाने में मदद करेगी। हम इन निधियों का रणनीतिक उपयोग आवासीय तथा वाणिज्यिक रियल एस्टेट क्षेत्रों में अपनी स्थिति को मजबूत करने, नए अवसरों को हासिल करने और अपने हितधारकों को स्थायी मूल्य प्रदान करने के लिए करेंगे।’’

कंपनी ने 714 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर पांच रुपये मूल्य के 34,12,277 शेयर जारी किए, जिससे कुल 243,63,65,778 रुपये जुटाए गए। इसके अतिरिक्त कंपनी के निदेशक मंडल ने 750 रुपये प्रति वॉरंट के निर्गम मूल्य पर 13,30,000 पूर्ण परिवर्तनीय वॉरंट के आवंटन को मंजूरी दी, जिसका कुल मूल्य 99,75,00,000 रुपये है।

कंपनी को वॉरंट के लिए निर्गम मूल्य का 25 प्रतिशत (प्रति वॉरंट 187.50 रुपये) हासिल हुआ है, जो कुल 24,93,75,000 रुपये है।

वॉरंट धारक, वॉरंट जारी होने की तिथि से 18 महीने के भीतर निर्गम मूल्य के शेष 75 प्रतिशत (प्रति वारंट 562.50 रुपये) के लिए आवेदन करने के हकदार हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\