देश की खबरें | सर्पदंश के इलाज संबंधी याचिका पर उच्चतम न्यायालय ने केंद्र एवं अन्य से जवाब मांगा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को केंद्र और अन्य से उस याचिका पर जवाब मांगा जिसमें पीड़ितों की जान बचाने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों, अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में ‘एंटीवेनम’ और सर्पदंश का इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।
नयी दिल्ली, 13 दिसंबर उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को केंद्र और अन्य से उस याचिका पर जवाब मांगा जिसमें पीड़ितों की जान बचाने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों, अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में ‘एंटीवेनम’ और सर्पदंश का इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।
‘एंटीवेनम’ का इस्तेमाल सर्पदंश का इलाज करने के लिए होता है।
न्यायमूर्ति बी. आर. गवई और न्यायमूर्ति के. वी. विश्वनाथन की पीठ ने याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति जताते हुए केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा।
पीठ ने कहा, ‘‘नोटिस जारी किया जाता है और चार सप्ताह में जवाब दें।’’
वकील शैलेंद्र मणि त्रिपाठी द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि देश को ‘एंटीवेनम’ की कमी के कारण गंभीर स्वास्थ्य संकट का सामना करना पड़ रहा है।
अधिवक्ता चांद कुरैशी के माध्यम से दायर याचिका में कहा गया है, ‘‘भारत में सांप के काटने से होने वाली मौतों की दर दुनिया में सबसे अधिक है, यहां हर साल लगभग 58,000 मौतें होती हैं। इतनी अधिक मृत्यु दर के बावजूद एंटीवेनम (पॉलीवेनम) इलाज की कमी है।’’
इसमें कहा गया है कि देश के कई ग्रामीण इलाकों में ‘एंटीवेनम’ का पर्याप्त भंडार नहीं है, जिसके कारण सर्पदंश पीड़ितों के इलाज में देरी हो रही है।
याचिका में सर्पदंश रोकथाम स्वास्थ्य मिशन और सर्पदंश जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश देने का अनुरोध किया गया है ताकि मृत्यु दर को कम किया जा सके, खासकर देश के ग्रामीण क्षेत्रों में।
इसमें सरकारी जिला अस्पतालों और सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मानक चिकित्सा मानदंडों के अनुसार विशेष प्रशिक्षित चिकित्सकों के साथ सर्पदंश उपचार और देखभाल इकाइयां स्थापित करने के निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)