विदेश की खबरें | मकाउ से चार्टर्ड विमान में सवार हुए फंसे हुए यात्री

देश में फंसे अपने नागरिकों को स्वदेश भेजने के लिए कुआलालाम्पुर तक की उड़ान की व्यवस्था हांगकांग और मकाउ में मलेशिया के वाणिज्य दूतावास द्वारा की गई। इससे पहले बृहस्पतिवार सुबह कुआलालाम्पुर से मकाउ तक की एक उड़ान में करीब 12 यात्रियों को लाया गया।

वर्तमान में यात्रा प्रतिबंधों के चलते मकाउ और मलेशिया के बीच कोई सीधी व्यावसायिक उड़ान नहीं है। चार्टर्ड एयर एशिया उड़ान में सवार हुए अधिकतर लोग वैश्विक महामारी के बाद से मकाउ में फंसे हुए थे।

यात्रियों में करीब 30 मलेशियाई, तीन सिंगापुरी और नौ दक्षिण कोरियाई नागरिक शामिल थे।

महावाणिज्य दूत याप वेई सिन ने एक बयान में कहा, “आज की उड़ान मकाउ से मलेशियाई नागरिकों को घर लाने के लिए महावाणिज्य दूतावास द्वारा एयर एशिया के साथ सफलतापूर्व भेजी गई दूसरी उड़ान है। इससे पहले 12 जनवरी को भी ऐसी ही उड़ान सेवा परिचालित की गई थी।

बारह जनवरी के चार्टर्ड विमान में करीब 50 मलेशियाई नागरिकों को स्वदेश भेजा गया था।

उन्होंने कहा कि ये उड़ान सेवा विदेशों में अपने नागरिकों की मदद करने की मलेशियाई सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)