बनिहाल/ जम्मू, 18 जून जम्मू कश्मीर में शनिवार को 3880 मीटर ऊंची पवित्र अमरनाथ गुफा समेत ऊंचाई वाले कई क्षेत्रों में हिमपात हुआ जबकि दोनों राजधानी शहरों समेत मैदानी क्षेत्र में वर्षा हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
हिमपात और बारिश के बाद पारा सीजन के औसत तापमान से सात से 10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे लुढ़क गया, जिससे खासकर जम्मू क्षेत्र के मैदानी भागों में लोगों को चिलचिलाती धूप से बहुप्रतीक्षित राहत मिली।
अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर हिमालय में पवित्र अमरनाथ गुफा में दिन में हल्की बर्फबारी हुई और 30 जून से शुरू होने वाली 43 दिवसीय वार्षिक यात्रा से पहले यात्रा मार्ग पर चल रहे काम में कोई बाधा नहीं आयी।
उनके अनुसार जम्मू क्षेत्र के कई हिस्सों के अलावा उत्तरी और दक्षिणी कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ, हिमपात वाले क्षेत्र में रामबन जिले के बनिहाल इलाके में आराम नख और अंगरी थुम पहाड़ी चोटियां शामिल हैं।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू में अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 7.1 कम) और श्रीनगर में 19.3 (सामान्य से 9.1 डिग्री कम) रहा।
वैष्णो देवी जाने वाले तीर्थयात्रियों के आधारशिविर कटरा में पारा 24.4 डिग्री तक गया जो सामान्य से 10.6 डिग्री कम है। मौसम विज्ञानी ने अगले दो दिनों में हल्की से मध्यम वर्षा होने तथा गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान लगाया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)