Navjot Sidhu Surrender: सरेंडर से पहले क्यूरेटिव पिटीशन दायर करेंगे सिद्धू, सिंघवी करेंगे पैरवी
नवजोत सिंह सिद्धू (Photo: ANI)

चंडीगढ़/पटियाला: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu) आज पटियाला कोर्ट में सरेंडर करेंगे. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को उन्हें 1988 के रोड रेज मामले में 1 साल की सजा सुनाई है. पटियाला जिला कांग्रेस के अध्यक्ष नरिंदर पाल लाली ने समर्थकों से कहा कि नवजोत सिद्धू कोर्ट में सुबह 10 बजे कोर्ट पहुंचेंगे. उन्होंने समर्थकों से सुबह 9.30 बजे तक कोर्ट परिसर में पहुंचने की अपील की है. Navjot Singh Sidhu Jail: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बोले सिद्धू- कानून का पालन करूंगा. 

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू रात करीब नौ बजकर 45 मिनट पर अमृतसर से पटियाला पहुंचीं. लगभग 34 साल पहले सड़क पर हुई हाथापाई की इस घटना में 65 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. उस समय सिद्धू की उम्र लगभग 25 साल थी.

 सिद्धू दायर करेंगे क्यूरेटिव पिटीशन

नवजोत सिंह सिद्धू एक तरफ जहां सरेंडर करने पटियाला सेशन कोर्ट जाएंगे, वहीं दूसरी तरफ उनकी तरफ सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन भी दायर की जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार सिद्धू की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दायर करेंगे.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को पहले इस मामले में केवल एक हजार रुपये का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया था. इसके खिलाफ पीड़ित परिवार ने पुनर्विचार याचिका दायर की थी, जिसे शीर्ष अदालत ने स्वीकार कर लिया और आज सिद्धू को एक वर्ष की कठोर कैद की सजा सुनाई. कांग्रेस नेता ने शीर्ष अदालत के आज के फैसले के बाद ट्वीट किया, ‘‘कानून का सम्मान करूंगा.’’