देश की खबरें | गुरुग्राम में बस चालक और परिचालक की पिटाई के आरोप में सात छात्र गिरफ्तार

गुरुग्राम, 28 दिसंबर आईटीआई गुरुग्राम के सात छात्रों को टिकट को लेकर हुई बहस के बाद बस चालक और परिचालक की कथित तौर पर पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब बस चालक और परिचालक आखिरी बस पड़ाव पर बस से उतर गए।

उन्होंने बताया कि सिटी बस मिलेनियम सिटी मेट्रो स्टेशन से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के बीच चलती थी।

पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बस परिचालक लालाराम ने कहा कि 21 दिसंबर को शाम करीब 4:20 बजे बस मिलेनियम सिटी मेट्रो स्टेशन से रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई तभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) चौक पर कुछ छात्र बस में चढ़े।

लालाराम ने बताया कि वे टिकट के पैसे नहीं दे रहे थे, जिस कारण उनसे बहस हुई। उन्होंने बताया कि बाद में छात्र आखिरी स्टॉप पर उतर गए।

उन्होंने बताया कि बस खड़ी करने के बाद चालक राजेश कुमार और वह वाहन से उतरकर पानी लेने गए तभी आईटीआई के छात्र एकत्र हो गए और हमारी पिटाई शुरू कर दी।

लालाराम ने अपनी शिकायत में कहा, "जब लोग इकट्ठा होने लगे तो छात्र मुझे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।"

पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद सेक्टर 9ए पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई और पुलिस ने शुक्रवार को सात आरोपियों मोहित (18), कार्तिक (18), सनी (21), सौरव (18), अक्षय (20), चेतन शर्मा (20) और हिमांशु (18) को गिरफ्तार कर लिया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)