टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो चुका है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी. चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया हैं. दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 12 ओवर में एक विकेट खोकर 61 रन बना लिए हैं.
उस्मान ख्वाजा का श्रेयस बो जडेजा 06
ट्रैविस हेड नाबाद 39
मार्नुस लाबुशेन नाबाद 16
अतिरिक्त: 00
कुल योग: (12 ओवर में एक विकेट पर) 61 रन
विकेट पतन: 1-23
गेंदबाजी:
रविचंद्रन अश्विन 6-1-26-0
मोहम्मद शमी 2-0-10-0
रविंद्र जडेजा 3-0-23-1
अक्षर पटेल 1-0-2-0
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)