विदेश की खबरें | अमेरिका में ‘सैली’ तूफान के कारण पेड़ गिरे, सड़कों पर भरा पानी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. बारिश के कारण कई राजमार्गों को बंद करना पड़ा।

बारिश के कारण कई राजमार्गों को बंद करना पड़ा।

मध्य जॉर्जिया में ‘रॉबिन्स एयर फोर्स बेस’ ने पानी भरने के कारण बृहस्पतिवार सुबह अपना एक प्रवेश द्वार बंद कर दिया।

यह भी पढ़े | थाई सांसद को पार्लियामेंट में फेस मास्क उतारकर फोन में पोर्न देखते हुए पकड़ा गया.

प्राधिकारियों ने सचेत किया है कि तूफान के कारण आई बारिश की वजह से फ्लोरिडा और अल्बामा में आठ जलमार्गों में जलस्तर रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ सकता है।

‘गल्फ कोस्ट’ में बुधवार को श्रेणी दो के रूप में सैली तूफान आया था, जो अब कमजोर ऊष्णकटिबंधीय तूफान में तब्दील हो गया है।

यह भी पढ़े | एक इंटरव्यू में पूर्व मॉडल एमी डोरिस ने डॉनल्ड ट्रम्प पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया.

पेंसाकोला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है और अधिकारियों का कहना है कि इसे खोलने से पहले रनवे के सुरक्षित होने के संबंध में आकलन करना होगा।

फ्लोरिडा के राज्यपाल रोन डेसांटिस ने आगामी दिनों में बाढ़ की आशंका जताई है।

हालांकि ‘सैली’ तूफान अब कमजोर हो रहा है, लेकिन इससे अब भी भारी बारिश की आशंका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\