
मुंबई, 22 जनवरी मुंबई के कलीना स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) के अंतर्गत कई विभाग अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले की जांच कर रही पुलिस द्वारा जब्त किये गये महत्वपूर्ण साक्ष्यों की जांच-पड़ताल करेंगे। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सोलह जनवरी की रात यहां बांद्रा क्षेत्र में स्थित एक अर्पाटमेंट की 12वीं मंजिल पर स्थित अभिनेता के घर में उन पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला करते हुए कई वार किये थे।
इसके बाद खान को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई थी। खान को मंगलवार शाम यहां स्थित लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।
पुलिस ने अभिनेता पर हमले के आरोप में रविवार को एक बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को गिरफ्तार किया था।
फकीर (30) उर्फ विजय दास की गिरफ्तारी के बाद जब्त किए गए मोबाइल फोन, आरोपी के कपड़े और सीसीटीवी फुटेज समेत कई तरह की सामग्री को जांच के लिए एफएसएल भेज दिया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एफएसएल विभाग जैसे टेप प्रमाणीकरण और स्पीकर पहचान (टीएएसआई), जीवविज्ञान, डीएनए, 'फुटप्रिंट्स', भौतिकी, साइबर और अन्य विभाग साक्ष्यों का विश्लेषण करेंगे।
एक अधिकारी ने बताया कि जब आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया गया था तो पुलिस ने उसके बैग से बरामद कपड़ों पर खून के धब्बे नहीं देखे थे।
अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ताओं को संबंधी बाधा के कारण फकीर से पूछताछ करने में कठिनाई हो रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)