Salman Rushdie: 'अगला नंबर तुम्हारा होगा', रुश्दी का समर्थन करने वाली हैरी पॉटर की लेखिका JK Rowling को मिली धमकी

लंदन, 14 अगस्त: हैरी पोर्टर की लेखिका जे के रॉउलिंग  (JK Rowling) को मुंबई में जन्में लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) पर न्यूयॉर्क में हमले के बाद उनका समर्थन करने के लिए जान से मारने की धमकी मिली है, जिसकी जांच स्कॉटलैंड पुलिस कर रही है. Salman Rushdie Attacked: लेखक सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में जानलेवा हमला, आरोपी ने चाकू से 10-15 बार किया वार

पुलिस ने रविवार को बताया कि माना जा रहा है कि यह ऑनलाइन धमकी पाकिस्तान से भेजी गई है और मामले की जांच की जा रही है. रॉउलिंग (57) ने धमकी का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर साझा किया गया है, जिसमें लिखा गया है ‘‘चिंता न करो, अगली तुम ही हो.’’

रॉउलिंग को जिस ट्विटर एकाउंट से धमकी भेजी गई है, उसी पर न्यूयॉर्क में 75 वर्षीय रुश्दी पर हमला करने वाले की प्रशंसा करने वाले संदेश भी पोस्ट किए गए हैं. स्कॉटलैंड पुलिस ने कहा, ‘‘हमें ऑनलाइन धमकी मिलने की सूचना मिली है और अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.’’

रॉउलिंग ने ट्वीट किया था कि वह रुश्दी पर हमले की खबर जान कर ‘बहुत कमजोर’ महसूस कर रही हैं और उम्मीद करती हैं कि वह ठीक हो जाएंगे. इसी ट्वीट पर उन्हें यह धमकी भर जवाब मिला है.

ब्रिटेन के एडिनबर्ग में रह रही लेखिका को इससे पहले भी महिला अधिकार के प्रति रुख की वजह से धमकी का सामना करना पड़ा था और उस समय भी पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच की थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)