देश की खबरें | राजस्थान उपचुनाव: भाजपा को चार, बीएपी को दो और कांग्रेस को एक सीट पर बढ़त

जयपुर, 23 नवंबर राजस्थान में सात विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव की मतगणना के अपराह्न तक के रुझानों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चार और विपक्षी कांग्रेस एक सीट पर आगे है। वहीं दो सीट पर भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) ने बढ़त बनाई हुई है।

निर्वाचन आयोग के ‘ऐप’ पर अपराह्न एक बजे तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार खींवसर, झुंझुनू, रामगढ़ और देवली-उनियारा सीट पर भाजपा प्रत्याशी, दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी तथा चौरासी और सलूंबर सीट पर बीएपी के प्रत्याशी आगे हैं।

राज्य की झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूंबर और चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था।

मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। दोपहर एक बजे तक के आंकड़ों के अनुसार देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के राजेंद्र गुर्जर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा से 39,962 मतों से आगे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूरचंद तीसरे नंबर पर हैं।

खींवसर में भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की कनिका बेनीवाल से 9,307 मतों से आगे हैं। कनिका नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी हैं।

रामगढ़ सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह 1,780 मतों से आगे हैं जहां कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबैर खान दूसरे नंबर पर हैं।

इसी तरह दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी दीन दयाल भाजपा प्रत्याशी जगमोहन से 5,181 मतों से आगे हैं। जगमोहन कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई हैं।

सलूंबर (जितेश कुमार) और चौरासी सीट (अनिल कुमार कटारा) पर भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार आगे हैं।

झुंझुनूं में भाजपा के राजेंद्र भांभू 42,599 मतों से आगे हैं। यहां कांग्रेस उम्मीदवार अमित ओला दूसरे और निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा तीसरे स्थान पर हैं।

पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)