देश की खबरें | पंजाब उपचुनाव: ‘आप’ दो सीट, कांग्रेस एक सीट पर आगे

चंडीगढ़, 23 नवंबर पंजाब की चार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए शनिवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों के अनुसार आम आदमी पार्टी (आप) बरनाला और चब्बेवाल सीट पर आगे है जबकि कांग्रेस डेरा बाबा नानक सीट पर आगे है।

चब्बेवाल में ‘आप’ उम्मीदवार इशांक कुमार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार रंजीत कुमार से 1,571 मतों से आगे हैं। भाजपा के सोहन सिंह ठंडल तीसरे स्थान पर हैं।

बरनाला विधानसभा क्षेत्र में ‘आप’ के हरिंदर सिंह धालीवाल कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह ढिल्लों से 846 मतों से आगे हैं। भाजपा के केवल ढिल्लों तीसरे स्थान पर हैं।

डेरा बाबा नानक से कांग्रेस उम्मीदवार जतिंदर कौर रंधावा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं ‘आप’ उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा से 805 मतों से आगे हैं। भाजपा के रविकरण कहलों तीसरे स्थान पर हैं।

पंजाब की चार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हुई।

गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित) और बरनाला सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को हुआ था। इन सीट के विधायकों के इस साल की शुरुआत में लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद उपचुनाव जरूरी हो गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)