देश की खबरें | पंजाब उपचुनाव: ‘आप’ और कांग्रेस दो-दो सीट पर आगे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब की चार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए शनिवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों के अनुसार आम आदमी पार्टी (आप) गिद्दड़बाहा और चब्बेवाल सीट पर आगे है जबकि कांग्रेस डेरा बाबा नानक और बरनाला सीट पर बढ़त बनाए हुए है।

चंडीगढ़, 23 नवंबर पंजाब की चार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए शनिवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों के अनुसार आम आदमी पार्टी (आप) गिद्दड़बाहा और चब्बेवाल सीट पर आगे है जबकि कांग्रेस डेरा बाबा नानक और बरनाला सीट पर बढ़त बनाए हुए है।

चब्बेवाल में, ‘आप’ के इशांक कुमार चब्बेवाल ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पांचवें दौर की मतगणना के बाद वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार रंजीत कुमार से 8,508 मतों से आगे हैं। भाजपा के सोहन सिंह ठंडल तीसरे स्थान पर हैं।

गिद्दड़बाहा में ‘आप’ के हरदीप सिंह डिम्पी ढिल्लों दो दौर की मतगणना के बाद अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वड़िंग से 1,699 मतों से आगे हैं। अमृता पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी हैं। भाजपा उम्मीदवार और पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल तीसरे स्थान पर हैं।

डेरा बाबा नानक और बरनाला विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस और ‘आप’ के बीच कड़ी टक्कर है।

बरनाला विधानसभा क्षेत्र में चौथे चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह ढिल्लों ‘आप’ के हरिंदर सिंह धालीवाल से 1,188 मतों से आगे हैं। भाजपा के केवल ढिल्लों तीसरे स्थान पर हैं।

डेरा बाबा नानक में कांग्रेस उम्मीदवार जतिंदर कौर रंधावा चार दौर की मतगणना के बाद ‘आप’ उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा से 421 मतों से आगे हैं। कौर गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी हैं। भाजपा के रविकरण कहलों तीसरे स्थान पर हैं।

पंजाब की चार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हुई।

गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित) और बरनाला सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को हुआ था। इन सीट के विधायकों के इस साल की शुरुआत में लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद उपचुनाव जरूरी हो गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\