चंडीगढ़, 23 नवंबर आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार इशांक कुमार चब्बेवाल ने पंजाब की चब्बेवाल विधानसभा सीट से शनिवार को जीत हासिल कर ली।
इशांक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार रंजीत कुमार को 28,690 मतों के अंतर से हराया।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, चिकित्सक इशांक कुमार को 51,904 वोट मिले जबकि रंजीत कुमार को 23,214 वोट मिले। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सोहन सिंह ठंडल 8,692 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
इशांक कुमार के पिता राजकुमार चब्बेवाल 2022 में इस सीट से विजयी रहे थे। राजकुमार कांग्रेस के विधायक थे, लेकिन वह बाद में ‘आप’ में शामिल हो गए थे। राजकुमार के होशियारपुर से लोकसभा के लिए चुने जाने पर चब्बेवाल सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा।
राजकुमार 2017 और 2022 में कांग्रेस के टिकट पर चब्बेवाल से पंजाब विधानसभा के लिए चुने गए थे।
पंजाब की चार विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई।
चब्बेवाल (अनुसूचित जाति) के अलावा गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और बरनाला उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान हुआ था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)