देश की खबरें | गांदरबल आतंकी हमले में नागरिकों की मौत के खिलाफ कश्मीर में विरोध प्रदर्शन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में हुए आतंकवादी हमले में सात लोगों की मौत के विरोध में सोमवार को कश्मीर में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

श्रीनगर, 21 अक्टूबर जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में हुए आतंकवादी हमले में सात लोगों की मौत के विरोध में सोमवार को कश्मीर में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात गांदरबल जिले के गगनगीर में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए सात लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए पुलवामा में भी मोमबत्ती जलाकर जुलूस निकाला गया।

उन्होंने बताया कि इस हमले में एक स्थानीय चिकित्सक और छह गैर-स्थानीय मजदूरों की मौत हुई है।

सबसे बड़ा विरोध मार्च पुलवामा में निकाला गया। यहां युवा हाथों में तख्तियां लेकर निर्दोष लोगों की मौत को रोकने की मांग कर रहे थे।

उन्होंने आतंकी हमले के मृतकों के लिए न्याय की भी मांग की।

प्रदर्शनकारियों एक बड़ा बैनर लिए थे जिस पर लिखा था 'पुलवामा आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है'।

इसी तरह का विरोध प्रदर्शन कुलगाम शहर के घंटा घर पर भी किया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\