देश की खबरें | आईआईएम इंदौर के मानव संसाधन प्रबंधन पाठ्यक्रम के विद्यार्थी को 36.4 लाख रुपये की पगार का प्रस्ताव

इंदौर (मध्यप्रदेश), 17 जनवरी इंदौर के भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम-आई) के मानव संसाधन प्रबंधन पाठ्यक्रम के अंतिम प्लेसमेंट के दौरान एक कंपनी ने एक विद्यार्थी को 36.4 लाख रुपये की सालाना पगार की सबसे ऊंची पेशकश की है। यह पिछले सत्र के मुकाबले करीब 51.5 प्रतिशत ज्यादा है।

आईआईएम-आई के एक अधिकारी ने संस्थान के दो वर्षीय पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (पीजीपी-एचआरएम) पाठ्यक्रम का अंतिम प्लेसमेंट संपन्न होने के बाद सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि देश में कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए अंतिम प्लेसमेंट वीडियो कॉन्फ्रेंस से संपन्न हुआ।

अधिकारी के मुताबिक इस दौरान नियोक्ताओं के रूप में शामिल 20 से ज्यादा देशी-विदेशी कंपनियों ने पीजीपी-एचआरएम के कुल 35 विद्यार्थियों को औसत आधार पर रिकॉर्ड 20.46 लाख रुपये के वेतन प्रस्ताव दिए और यह आंकड़ा पिछले साल के औसत पगार पैकेज के मुकाबले 12 प्रतिशत अधिक है।

उन्होंने बताया कि अंतिम प्लेसमेंट प्रक्रिया में हीरो फिनकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा एएमसी, ब्रिसलकोन, कैपजेमिनी, आईबीएम, लोहिया कॉर्प और हैबर के साथ ही गलादरी ब्रदर्स (दुबई) और डीसीएम श्रीराम जैसी कंपनियां भी शामिल हुईं।

अधिकारी ने बताया कि पिछले साल आईआईएम-आई के पीजीपी-एचआरएम पाठ्यक्रम के अंतिम प्लेसमेंट के दौरान सालाना पगार की सबसे ऊंची पेशकश 24 लाख रुपये के स्तर पर रही थी।

हर्ष

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)