जरुरी जानकारी | साधारण बीमा कंपनियों का प्रीमियम संग्रहण पहली तिमाही में 13.8 प्रतिशत बढ़कर 44,436 करोड़ रुपये

केयर रेटिंग्स की बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार सभी आंकड़े दर्शाते हैं कि अब यह क्षेत्र कोविड-19 से पूर्व के स्तर पर लौट रहा है। हालांकि उद्योग का प्रमुख मोटर खंड लगातार पिछड़ रहा है और स्वास्थ्य आगे बढ़ रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र की कंपनियों का प्रीमियम वित्त वर्ष 2021-22 की जून तिमाही के दौरान 30.9 प्रतिशत के उछाल के साथ 17,497.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र 39.4 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ प्रीमियम संग्रह में सबसे आगे रहा। वाहन प्रीमियम संग्रह में 3.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

इस तरह समीक्षाधीन अवधि में क्षेत्र की बाजार हिस्सेदारी घटकर 30.7 प्रतिशत रह गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 38.3 प्रतिशत थी।

इसके अलावा कुल स्वास्थ्य बीमा बिक्री में एकल निजी कंपनियों की हिस्सेदारी 4,222.8 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 55.5 प्रतिशत अधिक है।

वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में उद्योग की कुल वृद्धि 13.8 प्रतिशत बढ़कर 44,435.9 करोड़ रुपये रही। जो एक साल पहले इसी अवधि में 4.9 प्रतिशत घटकर 39,054.8 करोड़ रुपये थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)