खेल की खबरें | महामारी ने ओलंपिक से पहले टीम में आपसी रिश्ते प्रगाढ़ करने में मदद की : गुरजंत

बेंगलुरू, 14 मई भारतीय हॉकी टीम के स्ट्राइकर गुरजंत सिंह का मानना है कि पिछले एक साल के दौरान अधिकतर समय जैव सुरक्षित वातावरण में बिताने से खिलाड़ियों के बीच तोक्यो ओलंपिक से पहले रिश्ते काफी प्रगाढ़ हुए हैं।

गुरजंत ने अब तक भारत की तरफ से 47 मैच खेले हैं।

उन्होंने कहा, ''हम ​सभी पिछले एक साल से​ शिविर में हैं और मुझे नहीं लगता कि ​किसी अन्य टीम ने लॉकडाउन के दौरान इतना अधिक समय साथ में बिताया होगा। ''

गुरजंत ने कहा, ''मुझे लगता है कि यह एक सकारात्मक पक्ष है कि हम सभी इतने लंबे समय से एक साथ हैं। ''

उन्होंने कहा कि टीम की निगाह आगामी ओलंपि​क पर टिकी है और वह एक इकाई के तौर पर काम कर रही है।

गुरजंत ने कहा, ''राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन समाप्त होने के बाद भी हमने अभ्यास जारी रखा। हमने कड़ी मेहनत जारी रखी और इस दौरान एक दूसरे से संवाद बनाये रखा और एक साथ रहे। इससे हमारे बीच एक दूसरे को लेकर नैसर्गिक समझ पैदा हुई और इसी कारण टीम इकाई के तौर पर काम कर रही है। ''

उन्होंने कहा, ''यह यूरोप और अर्जेंटीना के हमारे सबसे सफल दौरे का एक बड़ा कारण है। हमारे अंदर बड़ी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने की भूख है। ''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)