देश की खबरें | कोच्चि हवाई अड्डे पर यात्री ने दी बम की झूठी धमकी, हिरासत में लिया गया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को एक यात्री को बम की धमकी देने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया। बाद में यह धमकी अफवाह निकली। हवाई अड्डा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कोच्चि, 21 अक्टूबर कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को एक यात्री को बम की धमकी देने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया। बाद में यह धमकी अफवाह निकली। हवाई अड्डा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) के अधिकारियों ने बताया कि दोपहर में विस्तारा कंपनी के एक विमान को यह धमकी मिली।
उन्होंने बताया कि आरोपी यात्री मुंबई जा रहा था। सीआईएएल की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यात्री ने कहा, "मैं एक बम ले जा रहा हूं।"
अधिकारियों के अनुसार हिरासत में लिए गए यात्री की पहचान विजय मंधायन के रूप में हुई है और उसे कोच्चि से विमान में सवार होना था जो दोपहर 3:50 बजे रवाना होने वाला था।
उन्होंने बताया कि उसके सामान की जांच की गई तो कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
अधिकारियों ने बताया, "बम खतरा आकलन समिति (बीटीएसी) का गठन किया गया और जांच की गयी। विमान शाम 4:19 बजे रवाना हुआ।"
पुलिस ने बताया कि नेदुंबसेरी थाने से अधिकारियों की एक टीम जल्द ही मौके पर पहुंच गई। मामले की जांच चल रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)