देश की खबरें | विपक्षी कांग्रेस और एआईयूडीएफ ने हिमंत बिस्व सरमा को बधाई दी

गुवाहाटी, नौ मई असम में विपक्षी कांग्रेस और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) ने नामित मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा को रविवार को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में राज्य देश के सबसे विकसित राज्यों में से एक बन जाएगा।

सात दिन की अटकलों पर विराम लगाते हुए सरमा को रविवार को भाजपा विधायक दल और राजग विधायक दल का नेता सर्वसम्मति से चुन लिया गया। इसी के साथ उनका राज्य का मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया।

असम प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख रिपुन बोरा ने ट्वीट किया, ‘‘ असम का अगला मुख्यमंत्री निर्वाचित होने पर हिमंत बिस्व सरमा को बहुत बधाई। हमारी एकमात्र दृष्टि असम को भारत के सबसे विकसित राज्यों में से एक बनाने के लिए मिलकर काम करने की होगी। हार्दिक शुभकामनाएं।”

एआईयूडीएफ के प्रमुख बदरूद्दीन अजमल ने पूर्वोत्तर प्रजातांत्रिक गठबंधन (एईडीए) के संयोजक को भाजपा का विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी।

लोकसभा सदस्य ने ट्विटर पर कहा, “ मुझे उम्मीद है कि डॉ सरमा अपने अनुभव और समर्पण से नाजुक मोड़ से असम को बाहर निकालेंगे। मैं उन्हें कामयाब कार्यकाल के लिए बधाई देता हूं।”

गौरतलब है कि कांग्रेस ने चुनाव लड़ने के लिए एआईयूडीएफ और अन्य के साथ मिलकर ‘महागठबंधन’ बनाया था।

असम की 126 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन को 75 सीटें मिली हैं। भाजपा को 60 सीटें मिली हैं जबकि उसके गठबंधन साझेदार असम गण परिषद (एजीपी) व यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) को क्रमश: नौ और छह सीटें मिली हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)