विदेश की खबरें | विपक्ष ने ब्रिटिश सरकार पर अनैतिक बर्ताव का आरोप लगाया

लंदन, 14 अप्रैल ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से जुड़ा एक लॉबिंग स्कैंडल इन दावों से और अधिक गहरा गया है कि एक वरिष्ठ नौकरशाह ने हाल ही में दिवालिया हुई एक वित्तीय कंपनी के साथ अंशकालिक रूप से काम किया था और इसी कंपनी को बड़े सरकारी ठेके मिले थे।

मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी ने सरकार के मंत्रियों, नौकरशाहों और वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी ग्रीनसिल कैपिटल के बीच संबंधों की पूर्ण संसदीय जांच के लिए बुधवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में मतदान की मांग की।

ग्रीनसिल कंपनी पिछले महीने दिवालिया हो गयी थी जिसके बाद एक ब्रिटिश इस्पात निर्माता कंपनी में हजारों नौकरियों पर खतरा पैदा हो गया जिसे ग्रीनसिल कैपिटल ने कर्ज दिया था।

कंजर्वेटिव सरकार ने इस मामले में एक वकील के नेतृत्व में जांच शुरू की है, लेकिन विपक्षी दलों ने जांच निष्पक्ष होने पर संदेह जताया है। विपक्षी दल कारोबारी प्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों के बीच अनुबंधों पर सख्त नियम की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि लॉबिंग नियमों को लेकर ब्रिटेन की नरमी की वजह से भ्रष्टाचार के रास्ते खुले।

विपक्षी लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने कहा कि इन खुलासों से कंजर्वेटिव सरकार में गहरे बैठी अनैतिकता और पक्षपात सामने आ गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें पूरी तरह चरमरा गयी व्यवस्था में सुधार की जरूरत है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)