अमताला (पश्चिम बंगाल), 30 नवंबर तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को कहा कि केवल एक सख्त बलात्कार रोधी कानून ही देश से इस अपराध को प्रभावी ढंग से समाप्त कर सकता है।
बनर्जी ने यह टिप्पणी ‘सेवा आश्रय’ स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम के आरंभ के लिए आयोजित चिकित्सकों के सम्मेलन में की।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा, ‘‘ऐसे समय में जब देश आरजी कर बलात्कार-हत्या का विरोध कर रहा था, आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार हर 10 मिनट में ऐसी घटनाएं हो रही थीं। इसलिए मैं दोहराता हूं कि केवल एक सख्त बलात्कार रोधी कानून ही इस अपराध को समाप्त कर सकता है। केंद्र को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और अगर वह चाहे तो अध्यादेश के जरिए इसे लागू कर सकता है।’’
बनर्जी ने अपराजिता महिला एवं बाल (पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून संशोधन) विधेयक 2024 की मंजूरी में देरी पर का भी जिक्र किया और दावा किया कि यह विधेयक दो महीने से राष्ट्रपति के पास लंबित है।
उन्होंने कहा, ‘‘यदि यह संशोधन पारित हो जाता है तो इसे पूरे देश में लागू किया जा सकता है। हमने इस कानून को पेश करके ऐसे अपराधों से निपटने के अपने इरादे को दिखाया है। मैंने आरजी कर घटना की निंदा की है और कहा है कि ऐसे अपराधियों को जीने का कोई अधिकार नहीं है।’’
उन्होंने विपक्ष की आरजी कर विरोध प्रदर्शन में कथित भूमिका के लिए उसकी आलोचना की तथा उन पर कनिष्ठ चिकित्सकों के माध्यम से नियंत्रण बनाए रखने का प्रयास करने का आरोप लगाया।
बनर्जी ने कहा कि सेवा आश्रय कार्यक्रम दो जनवरी से शुरू होगा और इसके तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 दिनों तक प्रतिदिन 40 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)