भुवनेश्वर/बरहमपुर, एक दिसंबर ओडिशा सरकार एड्स के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए सभी उपाय कर रही है और उसने यह सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा है कि 2030 तक राज्य में एचआईवी संक्रमण का कोई नया मामला न सामने आए। राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मुकेश महालिंग ने रविवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर यह बात कही।
महालिंग ने कहा कि ओडिशा में अब तक एड्स के लगभग 50,000 सक्रिय मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में एड्स मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि 2030 तक संक्रमण का एक भी नया मामला सामने न आए।’’
महालिंग ने बताया कि ओडिशा के सभी 30 जिलों में एड्स (अक्वायर्ड इम्युनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम) के मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि गंजाम में संक्रमण के सबसे अधिक 19,155 मामले, जबकि सोनपुर में सबसे कम 146 मामले सामने आए हैं।
मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं कि ‘‘2030 तक एचआईवी का कोई नया मामला सामने न आए।’’ उन्होंने कहा कि सरकार निवारक उपायों को लागू कर रही है और लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जागरूकता बढ़ा रही है।
महालिंग ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के अपने प्रयासों के तहत सरकारी अस्पतालों में 250 रेडियोग्राफर की नियुक्ति करेगी।
उन्होंने कहा कि रेडियोग्राफर की नियुक्ति से नैदानिक सेवाओं में महत्वपूर्ण सुधार लाने की उम्मीद है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)