खेल की खबरें | अभी आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिये चार्टर्ड विमान नहीं : क्रिकेट आस्ट्रेलिया

मेलबर्न, तीन मई क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के प्रमुख निक हॉकले ने सोमवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) समाप्त होने के बाद कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित भारत से आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को स्वदेश लाने के लिये चार्टर्ड विमान की व्यवस्था करने की अभी उनकी कोई योजना नहीं है।

हॉकले ने कहा कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल बायो बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं लेकिन उनकी यह टिप्पणी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के दो खिलाड़ियों के इस खतरनाक वायरस के लिये पॉजिटिव पाये जाने की खबर से पहले आयी थी। इस कारण केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच सोमवार को होने वाला मैच स्थगित कर दिया गया।

आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिन्स के केकेआर के साथियों वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर का परीक्षण पॉजिटिव आया है।

मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज क्रिस लिन ने हाल में क्रिकेट आस्ट्रेलिया से 30 मई को समाप्त होने वाले आईपीएल के बाद आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के लिये चार्टर्ड विमान की व्यवस्था करने का आग्रह किया था।

हॉकले ने मेलबर्न रेडियो एसईएन से कहा, ‘‘अभी चार्टर्ड विमान की व्यवस्था करने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। हम आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ, खिलाड़ियों और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के साथ संपर्क में हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सब कुछ ठीक है और लोगों को पूरी जानकारी मिल सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम खिलाड़ियों के संपर्क में हैं और वे अच्छा महसूस कर रहे हैं। वे बीसीसीआई के बायो बबल में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)