देश की खबरें | एनडीए कैडेट को अपने रिश्तों को विभिन्न अभियानों के क्रियान्वयन में इस्तेमाल करना चाहिए: एपी सिंह

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. वायुसेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के कैडेट को अपने प्रशिक्षण के व्यापक अनुभव को सेवा अकादमियों तक ले जाना चाहिए और संस्थान में विकसित रिश्तों को भविष्य में विभिन्न अभियानों की योजना बनाने और उन्हें लागू करने में करना चाहिए।

पुणे, 30 नवंबर वायुसेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के कैडेट को अपने प्रशिक्षण के व्यापक अनुभव को सेवा अकादमियों तक ले जाना चाहिए और संस्थान में विकसित रिश्तों को भविष्य में विभिन्न अभियानों की योजना बनाने और उन्हें लागू करने में करना चाहिए।

वायुसेना प्रमुख एनडीए के 147वें पाठ्यक्रम के समीक्षा अधिकारी थे और उन्होंने खड़कवासला में तीनों सेनाओं के प्रशिक्षण संस्थान में ‘पासिंग आउट’ परेड को संबोधित किया।

उन्होंने इस अवसर पर कैडेट को संबोधित करते हुए कहा, “एनडीए में प्रशिक्षण के व्यापक अनुभव को संबंधित सेवा अकादमियों तक ले जाने की जरूरत है और यहां मजबूत हुए आपसी रिश्तों को (विभिन्न) अभियानों की योजना बनाने और उन्हें क्रियान्वित करने में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी एकजुटता की भावना को उसी गर्व के साथ धारण करेंगे, जिस गर्व के साथ आप अपनी सैन्य वर्दी धारण करेंगे।”

उन्होंने कहा कि युवा अधिकारियों के रूप में एनडीए कैडेटों की भूमिका भविष्य के किसी भी संघर्ष में यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण साबित होगी कि दुश्मन के मंसूबों को परास्त किया जाए और एक महान राष्ट्र की क्षेत्रीय अखंडता से समझौता न हो।

सिंह ने कहा, “एनडीए और तीनों सेवाओं की अन्य अकादमियों में दिया जाने वाला उच्च गुणवत्ता वाला प्रशिक्षण आपका मार्गदर्शन करेगा और आपको इन चुनौतियों का साहसपूर्वक सामना करने के लिए शक्ति व आत्मविश्वास से परिपूर्ण करेगा।”

उन्होंने कहा कि एनडीए को सही मायने में नेतृत्व का पालना कहा जाता है और निस्संदेह यह दुनिया की बेहतरीन अकादमियों में से एक है।

वायुसेना प्रमुख ने कहा, “बुनियादी ढांचे के आकार और प्रशिक्षण की गुणवत्ता के मामले में यह अकादमी बेजोड़ है और आप सभी को यहां प्रशिक्षित होने एवं अपने जीवन के बाकी समय के लिए इससे जुड़े रहने का गौरव प्राप्त हुआ है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\