देश की खबरें | नेकां सांसद ने न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के लिए लोकसभा में नोटिस दिया

श्रीनगर, 14 दिसंबर श्रीनगर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने विहिप के एक कार्यक्रम में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शेखर कुमार यादव की टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए लोकसभा में एक नोटिस दिया है।

मेहदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज 100 से अधिक माननीय सांसदों के हस्ताक्षरों के साथ यह महाभियोग प्रस्ताव पेश किया। मैं उनका आभारी हूं और मुझे विश्वास है कि हमारे देश में अभी भी ऐसे लोग हैं जो एकता, बहुलता, समानता और संविधान के मूल्यों एवं भावना में विश्वास करते हैं।’’

उन्होंने नोटिस का समर्थन करने वाले राजनीतिक दलों और संसद में अपने सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

दस दिसंबर को मेहदी ने कहा था कि वह न्यायमूर्ति यादव के खिलाफ महाभियोग का नोटिस लाएंगे और इसके लिए उन्हें 100 सांसदों के समर्थन की जरूरत होगी।

विश्व हिंदू परिषद के आठ दिसंबर को आयोजित एक कार्यक्रम में न्यायमूर्ति यादव ने कथित तौर पर कहा था कि समान नागरिक संहिता का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सद्भाव, लैंगिक समानता और धर्मनिरपेक्षता को बढ़ावा देना है।

इसके एक दिन बाद न्यायाधीश के बयान संबंधी वीडियो सोशल मीडिया पर आए, जिसके बाद विपक्षी नेताओं सहित कई हलकों से कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आईं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)