देश की खबरें | नयनतारा ने ‘एनओसी’ प्रदान करने के लिए शाहरुख खान, चिरंजीवी, राम चरण का आभार व्यक्त किया

नयी दिल्ली, 21 नवंबर दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री नयनतारा ने शाहरुख खान, चिरंजीवी, राम चरण और अन्य निर्माताओं का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने ओटीटी मंच नेटफ्लिक्स पर आए उनके वृत्तचित्र में अपनी फिल्मों के अंश का उपयोग करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्रदान किया था।

बुधवार रात सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर एक पोस्ट में नयनतारा ने उन सभी निर्माताओं का आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनके वृत्तचित्र "नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल" के लिए बिना किसी झिझक या देरी के अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दिया।

यह पोस्ट नयनतारा द्वारा अभिनेता धनुष पर उनकी 2015 की तमिल फिल्म "नानुम राउडी धान" के फुटेज का उपयोग करने की अनुमति देने से इनकार करने के कुछ दिनों बाद आई है।

उन्होंने कहा, "मैंने जिन भी फिल्मों में काम किया है, वे मेरे जीवन में बहुत महत्व रखती हैं, क्योंकि सिनेमा में मेरी यात्रा अनगिनत खुशनुमा पलों से भरी हुई है। इनमें से कई फिल्में मेरे दिल के बहुत करीब हैं और मैं उन यादों और दृश्यों को अपनी डॉक्यूमेंट्री में शामिल करना चाहती थी।"

नयनतारा ने कहा, "जब मैंने अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित निर्माताओं से संपर्क किया, तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट या देरी के उन्हें प्रदान कर दिया। मैं उन सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं।"

बॉलीवुड से उन्होंने अभिनेता शाहरुख और उनकी पत्नी निर्माता गौरी खान को धन्यवाद दिया।

नयनतारा ने तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन के साथ-साथ लाइका प्रोडक्शंस के सुभाष करण अलीराजा और एजीएस एंटरटेनमेंट की टीम एस. अघोरम, एस. गणेश और एस. सुरेश को भी धन्यवाद दिया।

नयनतारा ने तेलुगु फिल्म उद्योग से चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण का आभार व्यक्त किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)