Pulse Polio Drive: 31 जनवरी से दो फरवरी तक चलाया जाएगा विशेष पल्स पोलियो अभियान, यहां पढ़ें डिटेल्स
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Flickr, CDC)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम (Pulse Polio Immunisation Drive) अब 31 जनवरी से शुरू किया जाएगा. इसके तहत, पांच वर्ष तक के आयुवर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाती है. राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (NID) की शुरुआत देशभर में 17 जनवरी से होने वाली थी. इसे आम तौर पर ‘पल्स पोलियो टीकाकरण’ (पीपीआई) कार्यक्रम के नाम से जाना जाता है. 16 जनवरी से देशभर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था इसलिए पोलियो टीकाकरण अभियान को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था.

भारत के राष्ट्रपति कार्यालय के परामर्श से स्वास्थ्य मंत्रालय ने पोलियो टीकाकरण दिवस, जिसे राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (एनआईडी) या 'पोलियो रविवार' भी कहा जाता है, उसे 31 जनवरी से शुरू करने को निर्णय किया है.’’ Coronavirus Symptoms: बॉडी में दिख रहे हैं कोविड-19 के लक्षण, घर पर ऐसे करें अपनी देखभाल.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति 30 जनवरी दोपहर पौने 12 बजे राष्ट्रपति भवन में कुछ बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस की शुरुआत करेंगे.

आपके लिए यह जानना जरूरी है- 

  • 0 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी.
  • ड्राइव 2 फरवरी तक चलेगी.
  • पोलियो रविवार या रविवार जिस पर टीकाकरण अभियान शुरू होता है उसे राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के रूप में जाना जाता है.
  • 1995 में, भारत ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के वैश्विक पोलियो उन्मूलन पहल के बाद पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम शुरू किया.
  • पोलियो टीकाकरण अभियान वर्ष में दो बार आयोजित किया जाता है.
  • COVID-19 महामारी के बीच टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, वरिष्ठ नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे बच्चों को टीकाकरण शिविरों में न ले जाएं.