जरुरी जानकारी | नास्कॉम ने एफसीआरए नियमों में अस्थाई छूट, वैक्सीन आयात को उदार बनाने की मांग की

नयी दिल्ली, 13 मई नास्कॉम ने गुरुवार को कहा कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर विदेशी प्रतिबंध विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) मानदंडों में अस्थाई छूट देने और कोविड-19 की वैक्सीन आयात करने को उदार बनाने की मांग की है।

आईटी उद्योग के संगठन ने इस घातक महामारी की दूसरी लहर का मुकाबला करने के लिए डेटा को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि कोविड की निगरानी और टीकाकरण के आंकड़ों के विश्लेषण से शुरुआती चेतावनी संकेतों को समझने में मदद मिल सकती है।

नास्कॉम ने एक बयान में कहा कि इन सभी कदमों से उद्योग दूसरी लहर पर काबू पाने और भविष्य के लिए बेहतर ढंग से तैयार रहने में देश की मदद कर सकता है।

नास्कॉम ने कहा कि टीकाकरण व्यवस्था को उदार बनाया गया है, लेकिन निजी क्षेत्र के लिए वैक्सीन की उपलब्धता बड़ी चुनौती बनी हुई है।

बयान में कहा गया, ‘‘हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि भारत में वैक्सीन कहां उपलब्ध हैं, लेकिन इसके साथ ही हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि डब्ल्यूएचओ द्वारा अनुमोदित सभी वैक्सीन आपातकालीन उपयोग के लिए उपलब्ध हों। ’’

नास्कॉम ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर का विनाशकारी प्रभाव पूरे देश में महसूस किया जा रहा है और इसका आर्थिक तथा सामाजिक प्रकोप अभूतपूर्व है।

नास्कॉम ने इस संकट से निपटने में देश की पूरी मदद करने का भरोसा भी दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)