देश की खबरें | नगालैंड का हॉर्नबिल महोत्सव शुरू, देश-विदेश के पर्यटक पहुंचे

कोहिमा, एक दिसंबर नगालैंड में रविवार को शुरू हुए 10 दिवसीय हॉर्नबिल महोत्सव को देखने के लिए हजारों की संख्या में देश-विदेश के पर्यटक किसामा स्थित नगा हेरिटेज गांव में उमड़ पड़े।

समारोह की भव्य शुरुआत ‘टास्क फोर्स फॉर म्यूजिक एंड आर्ट्स’ (टीएएफएमए) के बैनर तले कलाकारों द्वारा नगा परंपरा और आधुनिकता के मिश्रण के साथ हुई। साथ ही साझेदार देशों जापान, वेल्स और पेरू के सांस्कृतिक प्रदर्शनों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन और मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने पारंपरिक नगा घंटा बजाकर और कोहिमा गांव के 85 वर्षीय प्रधान मेदु केरेत्सु द्वारा पारंपरिक आशीर्वाद प्रदान किये जाने तथा कोहिमा के बिशप डॉ. जेम्स थोपिल डीडी द्वारा प्रार्थना कर महोत्सव के 25वें संस्करण के शुरू होने की घोषणा की गई।

पद्म भूषण, ग्रैमी और ऑस्कर पुरस्कार विजेता ए.आर. रहमान ने भी अपने लोकप्रिय गीत 'नादान परिंदे घर आजा' की कुछ पंक्तियां गाकर समारोह में जोश भर दिया।

हॉर्नबिल महोत्सव, नगालैंड सरकार का एक वार्षिक पर्यटन प्रचार कार्यक्रम है जिसे 'त्योहारों का त्योहार' कहा जाता है।

राज्यपाल ने कहा, ‘‘आज हम यहां किसामा में सिर्फ साक्षी के रूप में ही नहीं, बल्कि इस जीवंत उत्सव में भागीदार के रूप में भी एकत्रित हुए हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)