देश की खबरें | नड्डा ने मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू से मुलाकात की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी और मालदीव की पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (पीएनसी) ने सोमवार को साझेदारी और आपसी समझ को ‘‘गहरा’’ करने के लिए दोनों दलों के बीच संबंधों को बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।
नयी दिल्ली, सात अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी और मालदीव की पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (पीएनसी) ने सोमवार को साझेदारी और आपसी समझ को ‘‘गहरा’’ करने के लिए दोनों दलों के बीच संबंधों को बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।
भाजपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के बीच यहां हुई मुलाकात के दौरान यह सहमति बनी।
भाजपा के विदेश मामलों के प्रभारी विजय चौथाईवाले ने कहा, ‘‘बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने भाजपा और पीएनसी के बीच संबंधों को बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की, जिसका उद्देश्य साझेदारी और आपसी समझ को गहरा करना है।’’
उन्होंने कहा कि यह बैठक ‘भाजपा को जानें’ पहल का हिस्सा थी, जिसके तहत नड्डा ने ‘‘भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक ढांचे और गतिविधियों को भी रेखांकित किया।’’
चौथाईवाले ने कहा कि बैठक में दोनों नेताओं ने पिछले दशक में भारत-मालदीव द्विपक्षीय संबंधों में हुई ‘‘ठोस प्रगति’’ को रेखांकित किया।
चौथाईवाले ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने मालदीव में रुपे कार्ड से लेन-देन की शुरुआत और व्यापक आर्थिक एवं समुद्री सुरक्षा दृष्टिकोण दस्तावेज जारी किए जाने के कदम का स्वागत किया। दोनों नेताओं ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के विभिन्न तौर-तरीकों पर भी चर्चा की।’’
मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू चार दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। वह रविवार को यहां पहुंचे थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)