देश की खबरें | मोहन यादव ने कश्मीर के आतंकवादी हमले की निंदा की, मारे गये इंजीनियर के परिवार को मिलेगी सहायता

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को राज्य के सीधी जिले के एक इंजीनियर के परिजनों को पांच लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।

भोपाल, 21 अक्टूबर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को राज्य के सीधी जिले के एक इंजीनियर के परिजनों को पांच लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।

इस इंजीनियर की जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था, जिसमें एक डॉक्टर और छह मजदूरों की मौत हो गई थी।

मुख्यमंत्री यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा,‘‘जम्मू-कश्मीर में हुए कायराना आतंकी हमले में मध्यप्रदेश के सीधी जिले के डिठौरा गांव के होनहार इंजीनियर अनिल जी शुक्ला के काल-कवलित होने का समाचार हृदय विदारक है। दुःख की इस कठिन घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।’’

मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ (मैं) बाबा महाकाल से शोक संतप्त परिवार को यह वज्रपात सहने की शक्ति देने एवं ईश्वर से दिवंगत की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\