देश की खबरें | मेघालय के मुख्यमंत्री की पत्नी चांडी ने गाम्बेग्रे उपचुनाव जीता
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मेघालय में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की उम्मीदवार और मुख्यमंत्री की पत्नी मेहताब चांडी अगितोक संगमा ने गाम्बेग्रे विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 4,500 से अधिक मतों से जीत हासिल की।
शिलांग, 23 नवंबर मेघालय में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की उम्मीदवार और मुख्यमंत्री की पत्नी मेहताब चांडी अगितोक संगमा ने गाम्बेग्रे विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 4,500 से अधिक मतों से जीत हासिल की।
चांडी को 12,679 वोट मिले, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी एआईटीसी की साधियारानी एम संगमा को 8,084 वोट मिले। कांग्रेस के जिंगजांग एम मराक को 7,695 वोट मिले।
इस जीत के साथ 60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा में एनपीपी की संख्या बढ़कर 32 हो गई है।
निर्वाचित होने के तुरंत बाद अपनी प्रतिक्रिया में चांडी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद थी कि हम जीतेंगे और वही हुआ।’’
मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने कहा कि परिणाम अपेक्षा के अनुरूप है, क्योंकि गाम्बेग्रे के लोग परिवर्तन चाहते थे, विशेषकर विकास के मामले में।
संगमा ने कहा, ‘‘हमें बहुत खुशी है कि गाम्बेग्रे के लोगों ने विकास के लिए वोट दिया और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं इस अवसर पर गाम्बेग्रे के लोगों को धन्यवाद देता हूं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)